नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी व्यावसायिक वाहन का निर्माता कंपनी कंपनी टाटा मोटर्स ने ट्रकों और बसों की कीमतें एक जनवरी 2025 से दो फीसदी तक बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले कंपनी ने अपने कार की कीमतों में तीन फीसदी तक की बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि कच्चे माल की बढ़ती लागत के कारण मूल्य वृद्धि आवश्यक हो गई है। कंपनी ने कहा कि वाहनों की कीमतें मॉडल तथा संस्करणों के अनुसार अलग-अलग होगी, लेकिन यह लागू ट्रकों और बसों की पूरी शृंखला पर होगी।
कंपनी ने कहा कि नई दरें एक जनवरी 2025 से लागू होंगी।
इससे पहले मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया और टाटा मोटर्स के साथ-साथ अन्य लग्जरी यात्री वाहन तथा कार निर्माता कंपनियों मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू तथा ऑडी ने पहले ही जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं।