मुजफ्फरनगर। रोटरी एंड इनरव्हील क्लब मुज़फ्फरनगर चैम्बर द्वारा 24 अध्यापको को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रथम चरण में एस डी जूनियर विंग में 13 अध्यापकीओ को सम्मानित किया गया। शुभारम्भ विद्यालय की इंचार्ज रेनू गोयल, वरिष्ठ सदस्य डॉ ईश्वर चंद्रा, अनिल सोबती, अजय भार्गव, अध्यक्ष विशाल कालरा व् अशोक शर्मा तथा इनरव्हील अध्यक्ष चेतना सेठी द्वारा डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ। नन्ही बालिकाओं ने रोली तिलक लगाकर व् पुष्प से तथा बैज लगाकर सदस्यों का स्वागत किया।
सम्मानित 13 अध्यापिकाओं में रेनू गोयल, हुमा शमीम, राजीव सक्सेना, हेम रानी, सुरेश भूटानी, सविता सिंह, सोनिया जैन, चेतना सेठी, अनुपमा कर्णवाल, प्रभा पालीवाल, अर्चना गौड़, अलका मेहरोत्रा, आशा शर्मा रहे। सभी शिक्षकों को सर्टिफिकेट तथा उपहार देकर सम्मानित किया गया। क्लब सचिव मनोज सेठी ने बताया कि यह कार्यक्रम मंडलाध्यक्ष अशोक गुप्ता द्वारा घोषित तथा हेमंत अग्रवाल द्वारा निर्देशित मंडल 3100 का एक प्रोजेक्ट Nation Builder Award 2023 है। जिसके अंतर्गत समाज को उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए शिक्षकों को सम्मानित किया जा रहा है।
मंडल के इस प्रोजेक्ट में 75 क्लबों द्वारा 2500 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इनरव्हील अध्यक्षा चेतना सेठी के लिया हर्ष का विषय रहा कि आज उन्हें विद्यालय की और से बेस्ट टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दुसरे चरण में सरस्वती शिशु मंदिर केशवपुरी के 11 अध्यापको को सम्मान पत्र व् उपहार देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षक रहे प्रधानाचार्य कौशल आर्या, अनिल कुमार अर्चना वर्मा, भोपाल सिंह, इन्दु त्यागी, ईश्वर दत्त शर्मा, लोकेश कुमार मुकेश दत्त शर्मा, नरेंदर कुमार, नीरज कुमार शर्मा, सारिका शर्मा।
इस अवसर पर विशाल कालरा ने अपना अध्यक्षीय सबोधन किया। कार्यक्रम चैयरमेन राजेंदर सिंघल ने भी अपने विचार रखे। अनिल सोबती तथा डॉ ईश्वर चंद्रा ने भी सभा को सम्बोधित किया। क्लब सचिव प्रदीप गुप्ता तथा कार्यक्रम चैयरमेन संदीप कुच्छल द्वारा सभी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। इस अवसर पर श्यामलाल, कुलभूषण बजाज, सुभाष साहनी, शशि सोबती, विनोद जलोत्रा, अजय एरॉन आदि मौजूद रहे।