मेरठ। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के खत्ता रोड पर शिव मंदिर के सामने एक ट्रांसफार्मर में भयंकर आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास के लोगों ने फोन कर बिजली विभाग को सूचना दी।
काफी देर बाद बिजली विभाग से कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं आया। इस दौरान आग और भड़क उठी। इसके बाद ब्रह्मपुरी पुलिस को फोन किया। ब्रह्मपुरी पुलिस ने फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी। ट्रांसफार्मर में आग लगने से आसपास के रशीद नगर, तारापुरी इंदिरा नगर आदि क्षेत्रों की बिजली गुल हो गई। इस दौरान स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया है। वहीं लोगों का कहना है कि बिजली घर के कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर सही करने से इंकार कर दिया है।
आवाज विकास बिजली घर से निकलने वाले फीडर का खंभा वाहन की टक्कर से टूट गया। 11 हजार की लाइन के खंभे पर एक व तीन फीडर की लाइन जा रही है।
रात करीब 10 बजे खंभा टूटने से दोनों फीडर की आपूर्ति बंद हो गई। सूचना पर पहुंचे एसडीओ प्रथम प्रदीप कुमार ने फील्ड स्टाफ के साथ लगकर टूटे खंबे की जगह नया खंभा लगाने का काम शुरू कर दिया।
एसडीओ प्रथम प्रदीप कुमार ने बताया कि करीब एक घंटे के अंदर आपूर्ति को सुचारू कर दिया जाएगा।