शामली। जनपद शामली में एक प्राइवेट हॉस्पिटल संचालक से रंगदारी मांगने के मामले में 12 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक वीडियो में नजर आ रहे सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एक आरोपी को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं।
हमसे बड़े हिन्दू और राष्ट्रभक्त नहीं है ये, शनिवार को शहर जाम कर देंगे -नवीन राठी
पूरा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के सलेक विहार स्थित एक निजी अस्पताल से जुड़ा है। अस्पताल संचालक ने 20 अप्रैल को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उस शाम हरेंद्र शर्मा नामक एक युवक 8–10 अज्ञात साथियों के साथ एक कार में सवार होकर अस्पताल पहुंचा। वह खुद को किसान यूनियन का पदाधिकारी बताकर अस्पताल में हंगामा करने लगा और ₹1 लाख की रंगदारी की मांग की।
राकेश टिकैत के साथ घटना अचानक नहीं हुई, प्रशासन एक्टिव हो,नहीं तो ज़िले में दिक्कत होगी-हरेंद्र मलिक
जब संचालक ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। दबाव में आकर अस्पताल संचालक ने आरोपियों को ₹35,000 नगद और ₹15,000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए। आरोपियों ने हर महीने ₹50,000 रंगदारी देने की मांग की और न देने पर अस्पताल बंद कराने की धमकी दी।
मुज़फ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में आतंकवाद के विरुद्ध उमड़ा भारी जन सैलाब, नगर में निकाला जुलूस
घटना के बाद पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और मुख्य आरोपी हरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन वीडियो में स्पष्ट रूप से नजर आने वाले अन्य आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पुलिस का कहना है कि बाकी आरोपियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। हालांकि, घटना के इतने दिन बाद भी कार्रवाई न होने पर स्थानीय लोगों में नाराजगी है।