नयी दिल्ली- राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता गुरुवार को शाम चार बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 426 की गंभीर श्रेणी में पहुँच गया वहीं दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी प्रक्षेत्र के अन्य हिस्से धुंध की मोटी चादर में लिपटे रहे और दृश्यता कम रही।
मुजफ्फरनगर में दुकान पर बुलडोजर चलाने वाला आरएसएस पदाधिकारी गिरफ्तार, भाकियू ने फिर बनवा दी दुकान !
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के कुछ इलाकों में एक्यूआई का स्तर और भी ज़्यादा दर्ज किया गया। आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 459 , बवाना में 455 , सोनिया विहार में 428 , पंजाबी बाग में 460 और रोहिणी में 453 दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली और एनसीआर में 17 नवंबर तक रात और सुबह के समय धुंध और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जतायी है।
शुकतीर्थ में लगाई थी जूस की दुकान, यशवीर महाराज ने देखा ‘आधारकार्ड’ तो निकला मुस्लिम, करा दी बंद !
इस बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, “वायनाड , जहाँ हवा स्वच्छ है और एक्यूआई 35 है, से दिल्ली वापस आना एक गैस चैंबर में प्रवेश करने जैसा था। धुंध की चादर और भी ज़्यादा चौंकाने वाली लगती है।”
उन्होंने आगे कहा , “दिल्ली का प्रदूषण हर साल बदतर होता जा रहा है। हमें वाकई मिलकर स्वच्छ हवा के लिए कोई उपाय निकालना चाहिए। यह पार्टी या पार्टी से परे है, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और सांस की समस्याओं वाले लोगों के लिए सांस लेना व्यावहारिक रूप से असंभव है। हमें बस इसके बारे में कुछ करना होगा।”