देवबंद (सहारनपुर)। कुरलकी गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई परवेज की चार वर्षीय बेटी जोया का शव घर से कुछ दूरी पर स्थित शौचालय के गड्ढे में पड़ा हुआ मिला। बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार जोया घर के दरवाजे पर खड़ी थी। इसी दौरान वह गायब हो गई थी।
मुजफ्फरनगर एसएसपी की भोपा एसओ पर गिरी गाज, क्राइम ब्रांच भेजा
परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। आज सुबह परवेज ने कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पुलिस जांच करने गांव पहुंची। इस दौरान कई सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चैक की गई। एक कैमरे में जोया बाइक के पीछे दौड़ती हुई दिखाई दी। पुलिस फुटेज के आधार पर घर से कुछ दूरी पर पहुंची तो जोया का शव शौचालय के खुले गड्ढे में उतराता मिला। शव मिलने से परिवार में चीख पुकार मच गई। पीड़ित बच्ची के पिता परवेज का कहना है कि बेटी के साथ कोई अनहोनी हुई है।
नया आयकर विधेयक गुरुवार को संसद में किया जा सकता है पेश, 64 साल पुराना अधिनियम में होगा बदलाव
क्योंकि उन्होंने तलाश के दौरान कई बार शौचालय के गड्ढे को देखा था, लेकिन उस समय बेटी का शव नहीं दिखा। आरोप है कि शव को यहां लाकर डाला गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि बच्ची मंगलवार को गांव में निकल रही शोभायात्रा देखने के लिए घर से बाहर आई थी। इस दौरान कुछ दूरी पर एक शौचालय का गड्ढा खुला हुआ था। जिसमें वह गिर गई। सुबह वह उसमें उतराया हुआ मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।