देवबंद (सहारनपुर)। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सैनपुर के समीप गन्ने के खेत में पेड़ पर गांव जड़ौदा जट्ट निवासी युवक राजेश (42) पुत्र नोरंग का शव लटका मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच की।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-thieves-also-attacked-the-terror-chairman/330933
जानकारी के अनुसार सैनपुर गांव में ईख के खेत में रस्सी के फंदे से पेड़ पर एक युवक का शव लटका हुआ मिला है। युवक की मौत की सूचना से परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
https://royalbulletin.in/in-muzaffarnagar-dm-dig-did-not-get-any-objectionable-inspection-of-district-jail/330920
बताया गया है कि मृतक देर रात खेतों में पानी चलाने के लिए आया था। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम, हत्या या आत्महत्या हर पहलू पर मामले की जांच में जुटी हुई है।