मैनपुरी – उत्तर प्रदेश में मैनपुरी जिले के घिरोर क्षेत्र में परिवहन विभाग से निलंबित परिचालक ने सोमवार को कालिंदी एक्सप्रेस के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार रोडवेज के बरेली डिपो में कंडक्टर रहे नगला खुशाली निवायी मोहित यादव (34) को दो माह पूर्व निलंबित कर दिया गया था जिसके बाद वह गुमसुम रहने लगा था। उसने दिल्ली से प्रयागराज जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस से कटकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मैनपुरी जीआरपी को कोसमा स्टेशन मास्टर से घटना की सूचना मिली। जीआरपी ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
मृतक के पिता राजेंद्र यादव ने बताया कि करीब दो माह पूर्व बरेली से दिल्ली जाते समय कुछ यात्रियों ने पेशाब करने की बात कहकर मेरे बेटे से बस रुकवाई थी जब बस रुक गई तो बस में बैठे दो यात्री बस से नीचे उतरे और नमाज पढ़ने लगे। किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जिससे उसे निलंबित कर दिया गय था।