Saturday, March 29, 2025

बसपा सांसद अतुल राय को गैंगस्टर मामले में मिली राहत, जमानत मंजूर

प्रयागराज- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय को गैंगस्टर मामले में राहत मिल गई है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उनकी जमानत अर्जी मंजूर करते हुये कहा कि याची को निजी मुचलके और दो प्रतिभूतियों के साथ रिहा किया जाय।


यह आदेश न्यायधीश राजबीर सिंह ने अतुल राय की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए दिया है। याची की ओर से कहा गया कि वह पिछले चार साल से नैनी जेल में बंद हैं। इनके खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।


याची का कहना था कि गैंगस्टर केस में दो मुकदमों का जिक्र किया गया है। उनमें से एक में वह बरी हो चुके हैं और दूसरे में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगी हुई है। याची का यह भी कहना है, उनके खिलाफ कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें से 12 मुकदमों में बरी किया जा चुका है। शेष अन्य में वह जमानत पर हैं। वर्तमान केस राजनीतिक साजिश के तहत झूठे तथ्यों पर दर्ज कराया गया है। वह कैंसर नामक गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं।


जेल अधीक्षक नैनी प्रयागराज ने और स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल प्रयागराज ने एम्स नई दिल्ली के लिए रेफर किया है। कोर्ट ने कहा कि केवल आपराधिक इतिहास के आधार पर किसी को जमानत देने से इनकार नहीं किया जा सकता। याची की हालत गंभीर है। वह गंभीर बीमारी से ग्रसित है। जिनका इलाज किया जाना जरूरी है, जिसके आधार पर कोर्ट ने कहा कि इसी मामले में सह अभियुक्त सुजीत सिंह को पहले से ही जमानत मिल चुकी है। इसलिए याची को भी जमानत पर रिहा किया जाए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

75,563FansLike
5,519FollowersFollow
148,141SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय