बिजनौर। किरतपुर के कपड़ा व्यापारी ने बिजनौर बैराज से गंगा में कूदकर जान दे दी। परिवारिक कलह और पत्नी से चल रहे विवाद को आत्महत्या करने के पीछे वजह बताया जा रहा है। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद कर लिया है।
घटना दोपहर की है। उन्हें गंगा में छलांग लगाते देख एक कार सवार ने बिजनौर गंगा बैराज स्थित पुलिस चौकी पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो गेट नंबर छह के पास एक स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस को जानकारी मिली कि स्कूटी सवार ने ही बैराज पुल से गंगा में छलांग लगाई है। इसके बाद पुलिस ने गंगा से शव निकलवाया।
स्कूटी सवार की पहचान अंशुल रस्तोगी के रूप में हुई। वह मूल रूप से किरतपुर के रहने वाले थे, वहीं पर उनकी कपड़े की दुकान थी और वह साहूकारी का काम भी करते थे। फिलहाल वह बिजनौर शहर में नीलकमल के पास रह रहे थे।
पुलिस ने बताया कि उनका चार-पांच दिन से पत्नी के साथ झगड़ा चलने की बात सामने आई है। गंगा में नौका चलाने वाले का कहना है कि अगर उनकी नाव गंगा में चल रही होती तो वे उसकी जान बचा लेते। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।