सहारनपुर। पॉक्सो एक्ट में बंदी राजन को अदालत ने सुनवाई के बाद जमानत दे दी है। मामले के मुताबिक थाना नागल में एक व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया था कि उसके लड़के के साथ कुकर्म किया है, साथ ही वीडियो भी बनाई गई। पुलिस ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर वाद अदालत में दायर किया था। मामले की सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश कक्षा संख्या 13 में विचाराधीन थी। सुनवाई के दौरान अदालत ने अधिवक्ताओं की बहस के बाद एक आरोपी राजन की जमानत स्वीकार कर ली है।