मेरठ। भावनपुर थाना पुलिस ने देर रात को जेई पुलिया के समीप चेकिंग के दौरान बाइक पर सवार एक युवक को दबोच लिया। जबकि युवक के दो साथी बाइक के साथ फरार हो गए। पुलिस ने पकड़े गए युवक के पास से 80 कारतूस, 315 बोर का एक तमंचा बरामद किया।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान युवक ने फरार साथियों से कारतूस व तमंचे के खरीदने की जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, पकड़े गए युवक की पहचान मनीष पुत्र जीतेंद्र गांव कैली थाना खरखौदा के रूप में हुई। वहीं, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।