Friday, May 9, 2025

मेरठ में कार्ड बांटने निकली बेटी फिर नहीं लौटी, शादी के दिन बिलखता रहा पूरा परिवार

मेरठ। लालकुर्ती क्षेत्र में माता पिता को जिस दिन बेटी का कन्यादान करना था उस दिन घर में मातम सा छाया रहा। शादी के कार्ड बंट चुके थे, जश्न की तैयारियों पूरी थीं। लेकिन अचानक सारी खुशियां गम में बदल गईं।
जिस बेटी को बड़े अरमानों से पाल पोसकर बड़ा किया, जिसका आज कन्यादान करके विदा करना था। उस बेटी को याद करके पूरा परिवार आंसू बहा रहा था। माता-पिता रोते हुए बस यही बोल रहे थे कि दस दिन से बच्ची को अगवा कर रखा है, लेकिन पुलिस अभी तक कुछ नहीं कर पाई है।

आज मंगलवार को बेटी की शादी होनी थी लेकिन ये दिन जिंदगी भर के लिए मनहूस बन गया है। युवती की बरामदगी के लिए पुलिस टीम देहरादून में भी तलाश कर रही है।

लालकुर्ती थाना क्षेत्र में रहने वाले इस परिवार ने बेटी को खूब पढ़ाया। घर की स्थिति सामान्य होने के बावजूद उसे डबल एमए कराया। बेटी की शादी तय हुई तो पूरा परिवार खुश हो गया। 28 नवंबर को शादी होनी थी, सारी बुकिंग कर ली गई। कार्ड बांटे जाने का काम शुरू हो गया। माता-पिता ने बताया कि बेटी शादी तय होने से खुश थी।

19 नवंबर को वह कार्ड बांटने के लिए घर से निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। देवराज उर्फ बिट्टू (38) पुत्र हरनंद वाल्मीकि ने अपने चाचा के बेटे काकू उर्फ शुभम के साथ मिलकर युवती अपहरण कर लिया। परिजनों ने लालकुर्ती थाने में दोनों को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दिया है। लेकिन युवती बरामद नहीं हो पाई। परिजन एसएसपी और डीएम ऑफिस के चक्कर लगाकर थक गए लेकिन कुछ नहीं हुआ।

युवती की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। पिता दिनभर बेटी की तलाश के बाद शाम को घर पहुंचे तो पूरा माहौल गमगीन था। वे बस इतना ही बोले कि आज भी बेटी का पता नहीं लग पाया। पिता का कहना है कि एक बार हमारी बेटी को पुलिस सामने ला दे। भर्राये गले से वे इतना ही बोले कि शादी की तैयारी में कितना खर्चा हो गया इसका गम नहीं है। लेकिन आरोपियों ने जो दाग लगाया है। वो जिंदगी भर सालता रहेगा। पिता का कहना है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि युवती और आरोपियों के मोबाइल बंद हैं। पुलिस की टीमें युवती की बरामदगी के लिए लगी हुई हैं। एक टीम ने सहारनपुर में भी दबिश दी, एक टीम देहरादून में भेजी गई है। आरोपियों के परिचितों से भी पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय