शामली। उत्तरप्रदेश के जनपद शामली में एक पचास वर्षीय किसान का संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगा शव खेत में मिला। पुलिस किसान द्वारा आत्महत्या की आशंका जता रही है।
मंगलवार की सुबह झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव पुरमाफी में किसान का गोली लगा शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। शव की पहचान ग्रामीणों द्वारा आजाद उम्र पचास वर्ष के रुप में की। मृतक के भाई धर्मेन्द्र सिंह द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया सीओ कैराना श्याम सिंह ने बताया गांव पुरमाफी निवासी धर्मेन्द्र ने सूचना देकर बताया कि मेरे भाई ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। आजाद शराब पीने का आदि था । वैसे मामले की जांच की जा रही है।