मुजफ्फरनगर । खतौली चेयरमैन शाहनवाज उर्फ लालू के जाति प्रमाण पत्र को मंडलायुक्त ने भी निरस्त कर दिया है। जांच के बाद मंडलायुक्त ने आदेश जारी किये है और जिला स्तरीय जांच समिति के बाद जाति प्रमाण पत्र को निरस्त करने के मामले को मंडलायुक्त ने सही ठहराया है।
खतौली नगरपालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन पारस जैन की शिकायत पर खतौली चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू के जाति प्रमाणपत्र की जांच शुरू की गई थी, जिसमें जिला स्तरीय समिति ने जांच में जाति प्रमाणपत्र को फर्जी पाया था।
जिसके बाद यह मामला मंडलायुक्त कार्यालय में चला गया था, जहां पर जांच में जाति प्रमाणपत्र को फर्जी पाया गया है और जिला स्तरीय समिति के निर्णय को सही ठहराया गया है।