Sunday, May 18, 2025

‘फ्लैट का सपना हुआ पूरा’, पीएम आवास योजना के तहत नागपुर में लोगों को मिला आशियाना

नागपुर। झुग्गी-झोपड़ी व कच्चे मकान में रहने वाले गरीब परिवारों को पक्का मकान दिलाने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘पीएम आवास योजना’ की शुरुआत की। इस योजना का एकमात्र मकसद गरीबों को पक्का मकान दिलाना है। अब तक इस योजना के तहत लाखों परिवार कच्चे मकान से निकलकर पक्के मकान में पहुंचे हैं। इस योजना का लाभ महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले लोगों को भी हुआ है, जो वर्षों से किराए के मकान पर अपना जीवन यापन कर रहे थे। नागपुर जिले में बड़गांव तरोडी में पीएम आवास योजना के तहत 750 फ्लैट की एक कॉलोनी बनाई गई है, जहां इस योजना के लाभार्थी फ्लैट में परिवार संग रह रहे हैं।

पीएम आवास योजना के कुछ लाभार्थियों ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट पा चुके अमर पनसुख ने बताया कि मुझे इस योजना के बारे में किसी से जानकारी मिली थी। इसके बाद मैंने इस योजना के तहत फ्लैट पाने के लिए आवेदन किया। लॉटरी प्रक्रिया के तहत मुझे यहां पर फ्लैट मिला है। मैं इस योजना को शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभारी हूं। उन्होंने बताया कि फ्लैट का निर्माण कार्य अच्छे से किया गया है। यहां पर सारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने बताया, “यहां पर कई लोग ऐसे हैं जो वर्षों से किराए पर रहते थे। मैं खुद 15 साल तक किराए के मकान में रहा। लेकिन, पीएम आवास योजना के तहत आज फ्लैट में रह रहा हूं। 15 साल के अंदर नागपुर में मेरा खुद का फ्लैट होना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।

“लाभार्थी कृष्णा ने बताया कि वह तीन साल से यहां पर पीएम आवास योजना के तहत मिले फ्लैट में रह रहे हैं। इससे पहले मैं किराए के मकान पर रहता था। मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी अपना घर भी होगा।” कृष्णा इसके लिए पीएम मोदी का आभार जताने से नहीं चूकते। उन्होंने कहा, “मैं प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं कि वो गरीबों के लिए पीएम आवास योजना लाए। जिससे हम जैसे लोगों का भी पक्के मकान में रहने का सपना पूरा हुआ।” उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के बारे में दोस्तों ने जानकारी दी थी और अखबार में विज्ञापन देखा, जिसके बाद फ्लैट के लिए आवेदन किया। आवेदन करने के बाद बैंक से आसान किस्तों में फ्लैट दे दिया गया। लाभार्थी आरती ने भी घर मिलने की अपनी कहानी बताई। उन्होंने कहा, “2021 में पीएम आवास योजना के तहत आवेदन किया था। जिसके बाद हमें यहां पर फ्लैट मिला है। हम पीएम मोदी के आभारी हैं। इस योजना के बारे में कुछ लोगों के माध्यम से पता चला था।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

87,026FansLike
5,553FollowersFollow
153,919SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय