मेरठ। मेरठ के थाना देहली गेट क्षेत्र के घंटाघर और कोटला में इन दिनों नामी कंपनी का नकली सामान धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। घंटाघर और कोटला में नामी कंपनी की लाखों रुपये की कीमती घड़ियां इन दुकानों में हजारों रुपये में मिल जाती है।
मुजफ्फरनगर में अपहरण कर किया होटल में लडकी से किया गैंगरेप, अश्लील वीडियो क्लिप भी बनाई
नामी कंपनी के नाम से नकली घड़ी बेचने की सूचना पर पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों के साथ छापा मारा। कंपनी की टीम ने बड़ी संख्या में घड़ी बरामद की हैं। पुलिस ने कॉपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि सेक्टर 19 बी द्वारका नई दिल्ली निवासी गौरव तिवारी सुबह मेरठ पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी की नकली घड़ी काफी संख्या में मेरठ में दुकानों पर खुलेआम बेची जा रही हैं।
मुज़फ्फरनगर में लेखपाल ने नहीं की ज़मीन की पैमाईश, किसान ने वापस मांगी रिश्वत, ऑडियो हो गया वायरल
एसपी सिटी के निर्देश पर देहली गेट थाना प्रभारी रमेश चंद शर्मा ने टीम तैयार कर कोटला के निकट मेट्रो वाच नाम की दुकान पर छापा मारा। दुकान स्वामी केसरगंज निवासी अंसार हसन ने विरोध किया लेकिन पुलिस ने उसे अपनी भाषा में समझा दिया। शाहपीर गेट निवासी मुगीश आलम की दुकान पर भी पुलिस ने कार्रवाई की।
टीम ने दुकानों से करीब 300 घड़ियां और बड़ी संख्या में बॉडी, डायल चेन आदि बरामद किए हैं। गौरव ने थाने में दोनों दुकानदारों के खिलाफ तहरीर दी।
जिस पर कॉपी राइट आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। दोनों दुकानदारों को हिरासत में लेने के बाद थाने से जमानत देकर छोड़ दिया।