बिजनौर। सिंचाई राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने घटिया सामग्री और काम में लापरवाही को लेकर सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकार लगाई। मेरठ रोड पर बैराज पर पहुंचे मंत्री ने घटिया सामग्री लगाए जाने से नाराजगी जाहिर की।मंत्री के मुताबिक यूपी में करोड़ों का बांध बनाने में जमकर धांधली हो रही है।
सिंचाई राज्य मंत्री जनपद में बाढ़ की तैयारी का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां उनके अनुसार जनपद बाढ़ की तैयारी में विभाग फेल दिखाई दिया। सिंचाई विभाग द्वारा भी 12 करोड़ की लागत से बैराज पर बनाया गया है। राज्य मंत्री ने अधीक्षण अभियंता सिंचाई को भी फटकार लगाई और कहा कि बाढ़ की तैयारी को लेकर धरातल पर व्यापक तैयारियां करिये।
निरीक्षण के लिए पहुंचे मंत्री ने धीमी गति से किये जा रहे आधे अधूरे कार्यों को देखकर गुस्सा जताया। उन्होंने अफसरो को जमकर फटकार लगाई। दिनेश खटीक निर्माण की गुणवत्ता से इतने नाराज थे कि उन्होंने जमीन से पत्थर उठाकर अफसर को दिखाएं कि क्या इन पत्थरों से बांध बनाओगे।
उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री या मुख्य सचिव यहां आकर इस काम को देख लें, तो किसी को भी नहीं बख्शेंगे। मंत्री ने बताया कि हमने मुख्यमंत्री को इस मामले में लिखित शिकायत कर दी है। अफसरों के खिलाफ कार्रवाई होगी और दोषियों से रिकवरी भी होगी।