नई दिल्ली। आम उपभोक्ताओं को महंगाई के मोर्चे पर एक और बड़ा झटका लगा है। मदर डेयरी के बाद अब अमूल ने भी अपने दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। अमूल की ओर से जारी सूचना के अनुसार 1 मई 2025 से दूध के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
मुजफ्फरनगर में स्कूटी सवार दो छात्राओं को कार ने मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
यह बढ़ी हुई कीमतें अमूल स्टैंडर्ड, अमूल बफैलो मिल्क, अमूल गोल्ड, अमूल स्लिम एंड ट्रिम, अमूल चाय माजा, अमूल ताजा और अमूल काउ मिल्क पर लागू होंगी।
यूपी में सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सपा, बीजेपी के हथकंडे सब जान गए-अखिलेश
अमूल के अधिकारियों ने इस बढ़ोतरी के पीछे दूध उत्पादन की लागत में लगातार वृद्धि को कारण बताया है। पशुपालकों को सही मूल्य देने, चारे की बढ़ती कीमतें, ट्रांसपोर्ट और प्रोसेसिंग लागत को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर पुलिस ने विद्युत उपकरण चोरी करने वाले गिरोह के 12 बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
बढ़ी हुई कीमतों का असर सीधे आम जनता की रसोई पर पड़ेगा, क्योंकि दूध हर घर की बुनियादी जरूरतों में शामिल है। इससे पहले मदर डेयरी ने भी इसी सप्ताह दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी।
अमूल गोल्ड का जो पैक पहले 64 रुपये प्रति लीटर था, वह अब 66 रुपये का मिलेगा। इसी तरह अन्य वेरिएंट्स में भी 2 रुपये की समान बढ़ोतरी की गई है।
गौरतलब है कि अमूल देश की सबसे बड़ी डेयरी सहकारी संस्था है और इसके दूध उत्पादों की खपत देश के हर हिस्से में होती है।