मेरठ। जिले के थाना सरूरपुर क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने प्रेम प्रसंग के चलते गंग नहर में छलांग लगा दी। युवती के गंग नहर में डूबने की खबर सुनने के बाद प्रेमी ने भी जान देने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सरूरपुर क्षेत्र के गांव निवासी बीए की छात्रा ने आज बुधवार को गंगनहर में कूदकर जान देने की कोशिश की। युवती को गंगनहर में छलांग लगाते देख कुछ युवक भी नहर में कूद गए और युवती को किसी तरह से डूबने से बचा लिया। युवती के गंग नहर में कूदने की जानकारी जब गांव के एक 12वीं के छात्र को लगी तो उसने भी घर में फंदे पर लटककर जान देने की कोशिश की। छात्र और युवती दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे। लेकिन छात्र के परिजनों ने उसकी शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी थी। जिसके बाद युवती ने यह आत्मघाती कदम उठाया है।
प्रेमी युगल को अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां पर दोनों की हालत चिंताजनक बाहर है।
मुज़फ्फरनगर में कपिल देव की मांग पर 18 करोड़ की लागत के नालों को मिली मंजूरी, पहली किश्त जारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव निवासी बीए छात्रा बुधवार की दोपहर नानू गंगनहर पर पहुंची। इसके बाद युवती ने गंगनहर में छलांग लगा दी। युवती को बचाने के लिए मौके पर मौजूद लोग गंगनहर में कूदे और उसे बाहर निकालकर सूचना पुलिस घटना की जानकारी दी। पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। इसके बाद परिजन उसे एक निजी अस्पताल में ले गए।
वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा से पारित, पक्ष में पड़े 288 मत, विपक्ष को मिले 232 मत, रात 2 बजे हुआ फैसला
गांव निवासी कक्षा 12 वीं के एक छात्र ने भी अपने घर में फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की। जिसे परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रेमी युगल अलग-अलग जाति से ताल्लुक रखते हैं और एक ही गांव के रहने वाले हैं। ग्रामीणों के अनुसार युवक ने पास के ही गांव में स्थित इंटर कॉलेज में बारहवीं की परीक्षा दी हैं।