Thursday, January 23, 2025

केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद में बाजार ने लगाई ऊंची छलांग

मुंबई। लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद सहयोगी दलों के समर्थन से केंद्र में एक बार फिर मोदी सरकार बनने की उम्मीद में हुई चौतरफ़ा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस के कोहराम से उबरकर शेयर बाजार ने आज ऊंची छलांग लगाई।

मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने दम पर 240 सीटें जीती हैं। साथ ही अन्य सहयोगियों के समर्थन से केंद्र में एक बार फिर श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाने की ओर अग्रसर है।

इससे निवेशकों का भरोसा लौटा और उनकी निवेश धारणा मजबूत होने से बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 2303.19 अंक अर्थात 3.20 प्रतिशत की उड़ान भरकर 74,382.24 अंक हो गया। साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 735.85 अंक यानी 3.36 प्रतिशत उछलकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह दिग्गज कंपनियों में भी जमकर लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 4.41 प्रतिशत की छलांग लगाकर 42,585.97 अंक और स्मॉलकैप 2.93 प्रतिशत की तेजी के साथ 46,277.55 अंक पर रहा।

इस दौरान बीएसई में कुल 3918 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2597 में तेजी जबकि 1221 में गिरावट रही वहीं 100 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी 48 कंपनियां मजबूत जबकि शेष दो कमजोर रहीं।

बीएसई के सभी 20 समूहों में जबरदस्त लिवाली हुई। इससे दूरसंचार 6.01, धातु 5.36, कमोडिटीज 4.48, सीडी 4.29, ऊर्जा 2.38, एफएमसीजी 4.52, वित्तीय सेवाएं 4.10, हेल्थकेयर 3.45, इंडस्ट्रियल्स 1.53, आईटी 2.50, यूटिलिटीज 2.87, ऑटो 4.50, बैंकिंग 4.20, कैपिटल गुड्स 1.26, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 3.56, तेल एवं गैस 2.31, पावर 2.90, रियल्टी 2.48, टेक 2.70 और सर्विसेज समूह के शेयर 5.74 प्रतिशत उछल गए।

वहीं, विश्व बाजार का रुख मिलाजुला रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.29 और जर्मनी का डैक्स 0.85 प्रतिशत चढ़ गया जबकि जापान का निक्केई 0.89, हांगकांग का हैंगसेंग 0.10 और चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.83 प्रतिशत गिर गया।

शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स 949 अंक की तेजी लेकर 73,027.88 अंक पर खुला लेकिन बिकवाली होने से थोड़ी देर बाद ही 71,879.44 अंक के निचले स्तर तक टूट गया। वहीं, इसके बाद शुरू हुई लिवाली के बल पर यह लगातार बढ़ता हुआ कारोबार के अंतिम चरण में 74,534.82 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 72,079.05 अंक के मुकाबले 3.20 प्रतिशत की मजबूती के साथ 74,382.24 अंक हो गया।

इसी तरह निफ्टी भी 244 अंक की बढ़त के साथ 22,128.35 अंक पर खुला और सत्र के दौरान 21,791.95 अंक के निचले जबकि 22,670.40 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले सत्र के 21,884.50 अंक की तुलना में 3.36 प्रतिशत की छलांग लगाकर 22,620.35 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान सेंसेक्स की सभी 30 कंपनियों के शेयर तेजी पर रहे। इनमें प्रमुख कंपनियों में इंडसइंड बैंक 7.75, टाटा स्टील 6.55, महिंद्रा एंड महिंद्रा 6.49, बजाज फाइनेंस 5.06, कोटक बैंक 4.89, एक्सिस बैंक 4.67, एचडीएफसी बैंक 4.62, हिंदुस्तान यूनिलीवर 4.27, जेएसडब्ल्यू स्टील 4.20, सन फ़ार्मा 3.75, आईटीसी 3.59, एशियन पेंट 3.56, नेस्ले इंडिया 3.38, आईसीआईआई बैंक 3.31, विप्रो 3.29, मारुति 3.02, एचसीएल टेक 2.98, भारती एयरटेल 2.94, एनटीपीसी 2.88, टाटा मोटर्स 2.85, इंफ़ोसिस 2.57, टेक महिंद्रा 2.48, एसबीआई 1.86, रिलायंस 1.74, टीसीएस 0.83 और एलटी 0.20 शामिल है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!