कानपुर। कानपुर में इस बार की दीपावली पर लोग हादसों वाले पर्व के नाम से याद करेंगे। गुरुवार की शाम से लेकर शनिवार तक शहर में आग ने कई स्थानों पर ताण्डव मचाया। यह तो अग्निशमन विभाग की सतर्कता का आलम रहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों ने आग के बीच से कई जिन्दगियों को बचाने का काम किया, सिवाय एक कारोबारी परिवार के सदस्यों को छोड़कर।
नगर में बीते 45 घंटों के अन्दर लगभग 29 स्थानों पर आग लगी। इसमें सबसे ज्यादा पूजा के बाद रखे गए दीपक से आग लगी तो कहीं शॉर्ट सर्किट से। दीपक की आग से कहीं फर्नीचर शोरूम तो कई फैक्ट्री और घर जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गए। एक के बाद एक ताबड़तोड़ आग की सूचना पर बुझाने के लिए दौड़े अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के पसीने तक छूट गए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने शनिवार को बताया कि दीपावली की शाम से लेकर अगले दिन 45 घंटे के भीतर कानपुर में ताबड़तोड़ एक के बाद एक 29 स्थानों पर आग लगने की सूचना पहुंची। सबसे बड़ा हादसा तो काकादेव पांडु नगर में रहने वाले उद्योगपति संजय श्याम दासानी के घर हुआ, जिसमें उद्योगपति उनकी पत्नी कनिका के साथ नौकरानी छवि चौहान की घर में आग लगने के बाद दम घुटने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने तीनों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया लेकिन सूचना ही इतनी देरी से मिली थी कि फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही तीनों की मौत हो चुकी थी।
इसी तरह सीसाममऊ के गणेश नगर पार्क वाले मोहल्ले में सिलेंडर विस्फोट से दंपति सुरेंद्र और नविता की मौत हो गई। इसके बाद दीवाली की शाम को ही भदौरिया चौराहा सीसामऊ में फर्नीचर का शोरूम जलकर पूरी तरह से खाक हो गया। इसी तरह छोटी-बड़ी आग की 29 से ज्यादा सूचनाओं पर फायर ब्रिगेड के कर्मचारी चकरघिन्नी बने रहे।
सीएफओ ने बताया कि इसमें सबसे ज्यादा आग की घटनाएं गलत जगह पर दीपक रखने से हुई हैं। इसके बाद पटाखे और अन्य वजहों से आग लगी है। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7:18 बजे मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना गोविंद नगर के अंतर्गत उद्योग कुंज साइट-5 में प्लास्टिक की फैक्ट्री में आग लगी है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एफएस फजलगंज से 03 यूनिट एफएस पनकी, एफएस किदवईनगर व एफएस मीरपुर से 01-01 फायर टैंकर घटनास्थल पर पहुंचे। फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां और 20 से ज्यादा जवानों ने करीब तीन घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान फैक्ट्री की दीवारों को तोड़कर चारों तरफ से पानी डालने पर आग पर काबू पाया जा सका।
सीएफओ ने बताया कि शुक्रवार रात को ग्वालटोली थाना क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी कैंपस ऑफिस में बने कार्यालय में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दफ्तर में रखा सामान जलने लगा। इसमें सरकारी फाइलें भी बड़े पैमाने पर थीं। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अफसर भी मौके पर पहुंचे। थाना बर्रा के अंतर्गत 67/A बर्रा-7 कारगिल पेट्रोल पंप के पास दुकान में आग लग गई है। सूचना पर एफएस फजलगंज से 01 फायर टैंकर ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग को पूर्ण रूप से बुझाया। शनिवार को कानपुर के दवा बाजार में आग लगने की सूचना पर अग्निशमन विभाग की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग बुझायी और आग में फंसे छह लोगों को जिंदा निकाला गया।