कानपुर (कान्हापुर)। महराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी के परिवार की सुरक्षा को लेकर शनिवार को आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई और उनके परिवार के सदस्य पुलिस आयुक्त बीपी जोगदंड से मिले। उन्होंने इरफ़ान से जुड़े एक विवादित प्लाट पर हो रहे कब्जे को रोकने की भी मांग की। सपा विधायक ने मांग की है कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है तो यथा स्थिति बनाए रखने के लिए पुलिस उसकी निगरानी करे।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना था कि इरफान सोलंकी जिस प्लॉट को लेकर जेल में बंद है, उसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है, लेकिन उस प्लॉट पर कब्जा कर निर्माण करने का काम चल रहा है। विधायक का कहना है कि उस प्लाट के मालिकाना हक को लेकर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। इसलिए पुलिस कमिश्नर से मांग की गई है कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर इस पर रोक लगाई जाये। उन्होंने कहा कि विधायक जेल में हैं, जिससे उनका परिवार असुरक्षित है, इसलिए उनके परिवार को सुरक्षा मुहैय्या कराई जाये।
सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी का कहना है कि जिस विवादित प्लॉट को लेकर मेरे पति को जेल भेजा गया है, वह न्यायालय में विचाराधीन है। उसके मालिकाना हक को लेकर वाद दाखिल है। लेकिन विगत कुछ दिनों से कुछ लोग निर्माण कर रहें है, पुलिस आयुक्त से मांग की जा रही है कि उसे रोका जाये।