Sunday, February 9, 2025

मेरठ में विद्युत चोरी रोको अभियान के तहत 34 हजार से अधिक कनेक्शनों में पकड़ी चोरी

मेरठ। बिजली चोरी पर लगाम और विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। सुबह सवेरे अत्याधिक लाइन लॉस वाले क्षेत्रों बिजली विभाग की टीम जाकर लगातार बिजली चोरी पकड़ रही है और जुर्माना व एफआईआर की कार्यवाही कर रही है। इसके तहत अब तक विभाग ने 34 हजार से अधिक बिजली कनेक्शनों में बिजली चोरी पकड़ी है।

 

कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़

 

 

प्रबन्ध निदेशक ईशा दुहन ने बताया कि पश्चिमांचल डिस्काम के अन्तर्गत विद्युत चोरी पर आपेक्षित नियंत्रण लगाने एवं विद्युत लाईन हानियों को कम करने के लिए, चिन्हित किये गये हाई-लॉस फीडरों मे बडे पैमाने पर, विद्युत चोरी रोको अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विद्युत चोरी रोको विशेष अभियान में अब तक 41595 संयोजन चैक किये गये। जिनमें से 34275 प्रकरण विद्युत चोरी के पकडे गये। जबकि 28738 संयोजनों पर पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है।

 

 

मुज़फ्फरनगर में 3 स्कूली वाहन सीज, एक लाख 10 हज़ार का लगाया जुर्माना

 

 

कुल मिलाकर 832.14 लाख की राजस्व वसूली की गयी है।उन्होंने बताया कि 23 दिसम्बर को सहारनपुर क्षेत्र के, ढोलीखाल, दरूरसराय, खत्ताखेडी आदि स्थानों पर, विभाग एवं विजिलेन्स तथा पी0ए0सी0 की टीम द्वारा मार्निग रेड डाली गयी, जिनमें 308 संयोजन चैक किये गये जिनमें से 42 मामलों में विद्युंत चोरी पकडी गयी, जिनके विरूद्ध पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। रेड में लगभग रू0 36 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया। इसके अतिरिक्त विभाग की रामपुर जिले की टीम ने घेर मर्दानखॉन और बग्गी स्थानों पर मार्निग रेड डाली गयी इस दौरान कुल 215 संयोजना चैक किये जिनमंे से 20 प्रकरणों में विद्युत चोरी पकडी गयी जिनके विरूद्ध पुलिस में एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है। रेड में लगभग रू0 10 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया है।

 

 

कानपुर में दरोगा की पत्नी युवकों से परेशान, पति होते है ड्यूटी पर, युवक करते है दिन-रात छेड़छाड़

 

जिला रामपुर मे चौक मोहम्मद शहीद स्थान पर विभागीय एवं विजिलेन्स टीम द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया अभियान मे 200 संयोजन चैक किये गये जिनमें से 16 प्रकरणों मे चोरी पकडी गयी जिनके विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज करायी गयी है, विभाग द्वारा लगभग रू0 8 लाख का राजस्व निर्धारण किया गया है। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि सभी जिलों के अधिकारियों को विद्युत चोरी के विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय