Wednesday, April 16, 2025

नोएडा में 4000 पुलिसकर्मी तैनात, 984 स्थानों पर होगा होलिका दहन, सीसीटीवी और ड्रोन से होगी निगरानी

नोएडा। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर जिले में 4000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। इस बार 984 स्थानों पर होलिका दहन होगा, जिसके लिए सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पूरे जिले को 10 जोन और 26 सेक्टर में बांटा गया है, जबकि संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी।

 

यूपी में होली के पर्व के दाैरान ढकी जाएगी मस्जिदें, अलर्ट माेड में पुलिस, जुलूस स्थलाें पर ड्राेन से होगी निगरानी

 

पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बताया कि होली को लेकर व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। 181 आरडब्ल्यूए और 329 ग्राम सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों के साथ 70 से अधिक शांति समितियों की बैठकें हो चुकी हैं। धर्मगुरुओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों से सहयोग की अपील की गई है। लोगों से अनुरोध किया गया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके। कमिश्नरेट में 44 संवेदनशील और हॉटस्पॉट स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां अतिरिक्त पुलिस बल, पीएसी और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। जोन की जिम्मेदारी डीसीपी और एडिशनल डीसीपी को दी गई है, जबकि सेक्टरों की देखरेख एसीपी और थाना प्रभारी करेंगे। इसके लिए 26 मोबाइल क्यूआरटी और दो कंपनी अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है।

 

मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पत्रकार सतीश मलिक के यहां से चोरी गई लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद, बदमाश गिरफ्तार

 

यह भी पढ़ें :  वक्फ अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन के लिए अभी तारीख और समय तय नहीं : मौलाना नियाज फारुकी

जिले में पारंपरिक शोभायात्रा और जुलूस चार स्थानों पर निकाले जाएंगे, जिनमें जारचा और दनकौर क्षेत्र शामिल हैं। थाना बादलपुर क्षेत्र में एक बड़ा आयोजन होगा, जहां एक हजार से अधिक लोगों के एकत्र होने की संभावना है। होली के दिन विशेष टीमें ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से शराब पीकर वाहन चलाने वालों और हुड़दंगियों पर कार्रवाई करेंगे। स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) के तहत सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी।

 

महिला सिपाहियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ्य

 

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। नशे में दोपहिया वाहन चलाने या तीन सवारी करने पर वाहन सीज कर दिया जाएगा। सभी थाना मोबाइल, पीसीआर, यातायात पुलिस और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। होली पर सुरक्षा के मद्देनजर 11 मजिस्ट्रेट, 8 डीसीपी, 5 एडीसीपी, 17 एसीपी, 70 इंस्पेक्टर, 950 सब-इंस्पेक्टर, 100 महिला सब-इंस्पेक्टर, 1850 सिपाही, 550 महिला सिपाही और 350 होमगार्ड की तैनाती की गई है। इसके अलावा पीएसी और अर्धसैनिक बल भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेंगे। पुलिस सोशल मीडिया पर भी सतर्कता बरतेगी।

 

 

 

होली के दौरान किसी भी आपत्तिजनक या भड़काऊ पोस्ट करने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस की एक विशेष टीम सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग करेगी। डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी और एडीसीपी हृदेश कठेरिया ने थाना सूरजपुर क्षेत्र में फुट पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई गई और थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए कि बैरिकेडिंग लगाकर हर संदिग्ध वाहन की जांच की जाए। पीसीआर और पीआरवी वाहनों को लगातार गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। नोएडा पुलिस की इन सख्त व्यवस्थाओं के बीच जिले में होली का त्योहार शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से मनाने की तैयारी पूरी हो चुकी है।

यह भी पढ़ें :  अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड ऊंचाई पर सोना, पहली बार 3,230 डॉलर के स्तर को किया पार, चांदी ने भी लगाई 4,200 रुपये की छलांग
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय