Saturday, May 10, 2025

अमृतपाल सिंह के नेपाल जाने का अंदेशा, सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर, पगडंडी तक पर है नज़र

महराजगंज । खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने को एजेंसियों ने सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता कर लिया है। इंडो-नेपाल बॉर्डर से नेपाल में जाने वाले सभी रास्तों पर सतर्कता बढ़ा दी है। आलम यह है कि नेपाल में जाने वाली पगडंडियों की भी निगहबानी की जा रही है। नेपाल जाने वाले न सिर्फ हर वाहन की जाँच हो रही है बल्कि हर यात्री अथवा व्यक्ति की तलाशी लेने का कार्य हो रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद सभी सुरक्षा एजेंसियों के जवान हाईअलर्ट पर हैं।

महाराजगंज की नेपाल से लगी 84 किलोमीटर लम्बे सीमाई इलाके के भीतर से गुजरने वाले सभी प्रमुख रास्तों व नाकों के अलावा पगडंडी रास्तों पर भी चौकसी बरती जा रही है। इन रास्तों पर खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के पोस्टर लगा सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी मंशा साफ कर दी है। अमृतपाल सिंह के हुलिया बदलकर भागने की आशंका के आधार पर भी सुरक्षा बरती जा रही है।

इधर, पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ भी संबंधित थानों व पुलिस चौकियों से जानकारियां ले रहे हैं। एसपी डा. कौस्तुभ यह आशंका जताने से परहेज नहीं कर रहे कि नेपाल में प्रवेश करने के लिए अमृतपाल सिंह पुलिस को चकमा देने की कोशिश करेगा। वह वेश बदल कर भी नेपाल में प्रवेश करने की कोशिश कर सकता है। अब काफी सतर्कता बरती जा रही है। सीमा से सटे नौतनवा, सोनौली के अलावा सभी सन्दिग्ध स्थलों के बाहर भी निगाह रखी जा रही है। यहाँ सादे कपड़े में पुलिस के जवान ड्यूटी बजा रहे हैं। बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, होटल, रेस्टोरेंट के अलावा सभी रास्तों पर नजर है।

इधर, एसएसबी के इंस्पेक्टर जयंता घोष ने बताया कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय ने लुक आउट नोटिस जारी किया है। यह नोटिस मिलने के बाद सीमा पर लगी सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। बिना आधार कार्ड या सक्षम पेपर के अभाव में भारत से नेपाल में प्रवेश पर रोक है।

सोनौली कोतवाली के इंस्पेक्टर अभिषेक सिंह ने बताया कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के मुखबिर और हलके के चौकीदारों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। इन्हे अमृतपाल सिंह का फोटो भी उपलब्ध कराया गया है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय