सहारनपुर। मैगो पैक हाउस में चोरी करने वाले एक वांछित अभियुक्त को थाना कोतवाली मण्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से चोरी का डेढ किलो कापर वायर, 06 मीटर काला केबिल, 07 मीटर नीला केबिल, 1180 रूपये की नगदी व 345 ग्राम अवैध चरस भी बरामद हुयी है।
गौरतलब रहे कि 14 नवम्बर 2023 को जगपाल सिंह मण्डी निरीक्षक कृषि उत्पादन मण्डी समीति सहारनपुर ने मैंगो पैक हाउस में चोरी हो जाने के संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देशन में अपराध की रोकथाम व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली मण्डी प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम थाना कोतवाली मण्डी क्षेत्र मण्डी समिति तिराहे पर चैकिंग अभियान में जुटी थी कि तभी भूरा उर्फ नौशाद पुत्र इरशाद निवासी अहमद कालोनी थाना कोतवाली देहात अपने हाथ मे एक सफेद कट्टा लेकर संदिग्ध हालत में खडा मिला, जिससे पूछताछ कर सफेद कट्टा चैक किया गया तो कट्टे से डेढ किलो कापर वायर, 06 मीटर काला केबिल, 07 मीटर नीला केबिल एवं रूपये 1180 व 345 ग्राम अवैध चरस बरामद हुआ।
बरामद सामान चोरी से संबंधित होना पाया गया है। अवैध चरस की बरामदगी के सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली मण्डी पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ करने पर अभियुक्त नौशाद ने बताया कि दरसल मेरे हाथ मे पकडे इस कट्टे मे कापर वायर और लाल नीला केबिल है। यह सामान तथा कुछ और भी सामान उसने पिछले महीने की 14 तारिख की रात को मण्डी समिति से चुराया था। उस रात उसने कापर वायर, बैट्रे, स्टैप्लाईजर और कुछ वोल्ट चुराये थे। काफी सामान तो उसने चलते फिरते कबाडियों के बेच दिया था, बाकि सामान वह आज बेचने के लिये जा रहा था कि पुलिस ने पकड लिया।
अभियुक्त के खिलाफ थाना कोतवाली देहात व थाना मण्डी में भी कई मुकदमंे दर्ज है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक प्रवेज कुमार, हैड कांस्टेबल विपिन राठी, मौहम्मद राशिद व कांस्टेबल अकिंत पंवार शामिल रहे।