Thursday, September 28, 2023

खतौली में पिकेट इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के दफ्तर में हुई चोरी, 2 युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

खतौली। पिकेट प्राईमरी स्कूल के प्रधानाध्यापक कक्ष के ताले तोड़कर चोरों ने कीमती सामान चुराने के अलावा रिकॉर्ड खुर्द बुर्द कर दिया। प्रधानाध्यापक ने मिशन कंपाउंड में रहने वाले दो युवकों पर चोरी करने का आरोप लगा, इनके विरुद्ध थाने में तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।

प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को छुट्टी होने के पश्चात विद्यालय में ताले लगवाकर घर चले गए थे। शाम के समय विद्यालय में सफाई करने पहुंची महिला सफाईकर्मी कुसुम ने ताले टूटे होने की सूचना दी। महिला सफाईकर्मी के अनुसार उसने मिशन कंपाउंड निवासी दो युवकों को मौके से भागते हुए देखा।

प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने थाने में नामजद तहरीर देकर बताया कि पहले भी चोरी की वारदात में शामिल रहे आवारा किस्म के दोनों युवक मिशन कंपाउंड में रहने वालों के टोकने पर देख लेने की धमकी देते है। प्रधानाध्यापक पवन कुमार ने दोनों युवकों के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग पुलिस से की है।

Related Articles

STAY CONNECTED

74,614FansLike
5,254FollowersFollow
38,356SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

- Advertisement -

सर्वाधिक लोकप्रिय