Wednesday, November 6, 2024

मुज़फ्फरनगर के प्रभारी मंत्री ने सरकारी मशीनरी के नट बोल्ट किये टाइट, गौशाला की हालत देखकर भड़के सोमेन्द्र तोमर

खतौली। लोकसभा चुनाव के निकट आने के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रदेश में शामिल जिलों के प्रभारी मंत्रियों ने जनता के बीच पार्टी की छवि सुधारने और योजनाओं का लाभ पात्रों तक शत प्रतिशत पहुंचाने के लिए सरकारी मशीनरी के नट बोल्ट टाइट करने शुरू कर दिए हैं।

मुजफ्फरनगर जिले के प्रभारी मंत्री व ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ सोमेन्द्र तोमर ने बुधवार को थाने तहसील के अलावा नगर पालिका और सरकारी अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सरकारी व्यवस्थाओं के चाक चौबंद ना पाए जाने पर अपनी नाराजग़ी प्रकट करके अधिकारियों को व्यवस्था में शीघ्र सुधार लाने के निर्देश दिए हैं। चीनी मिल के गेस्ट हाउस में मंडल स्तरीय बैठक करने के दौरान ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेंद्र तोमर को भाजपा कार्यकर्ताओं  ने विद्युत, नगर निकाय सहित अन्य सरकारी विभागों की समस्याओं से अवगत कराया।

बैठक के पश्चात ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने तहसील क्षेत्र में ताबड़तोड़ निरीक्षण करके सरकारी मशीनरी का हाल जाना। ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने तहसील में संपूर्ण समाधान के रजिस्टर का निरीक्षण करके पीडि़तों की समस्या के समाधान होने का सत्यापन किया। ऊर्जा राज्य मंत्री ने कोतवाली पहुंच कर आपराधिक मामलों के अलावा वांछित बदमाशों को लेकर की जा रही कार्रवाई की जानकारी सीओ रविशंकर मिश्रा और कोतवाल मुकेश कुमार से ली। निरीक्षण के दौरान थाने में मौजूद एक पीडि़त महिला से जानकारी लेकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

नगर पालिका परिषद परिसर स्थित गौशाला की हालत देख भडके ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र तोमर ने कड़ी नाराजगी जताई। गौशाला में मौजूद गोवंश के लिए चारा पानी की सही व्यवस्था ना मिलने पर एसडीएम अपूर्वा यादव को अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। सरकारी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने मरीजों से उपचार संबधित जानकारी ली। अस्पताल के अंदर गंदगी देखकर राज्य मंत्री ने चिकित्सा अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार लाने का निर्देश दिया।

इसके अलावा ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने विद्युत निगम के बुढ़ाना रोड स्थित बड़े बिजली घर का निरीक्षण करके व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलने पर अधिशासी अभियंता को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। श्रीकुंद कुंद जैन पीजी कॉलेज पहुंचकर प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर ने छात्राओं से संवाद करके उन्हें सरकार की महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराने के साथ ही मौके पर मौजूद सीओ और कोतवाल को बेटियों की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर के निरीक्षण के दौरान सरकारी अधिकारियों में हड़कंप मचा रहा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय