Monday, December 23, 2024

ग्लोबल मार्केट से सुस्त संकेत, एशियाई बाजारों का मिलाजुला रुख

नई दिल्ली। ग्लोबल मार्केट से आज सुस्त संकेत मिल रहे हैं। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान वॉल स्ट्रीट में मुनाफावसूली का दबाव बना रहा है, जिसकी वजह से तीनों सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह यूरोपीय बाजार में भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान बिकवाली का दबाव बना रहा। आज एशियाई बाजार में मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। हालांकि एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट का रुख बना हुआ है।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिकी बाजार में चौतरफा बिकवाली होती रही। मुनाफावसूली के चक्कर में हुई इस बिकवाली के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोंस 245.25 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 34,053.87 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,388.71 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.16 प्रतिशत टूट कर 13,667.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान अमेरिका में लिस्टेड चीनी कंपनियों के शेयरों में पिछले 3 महीने की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। जानकारों का कहना है कि अमेरिकी बाजार को अभी तक ब्याज दरों में बढ़ोतरी नहीं किए जाने का भी कोई फायदा नहीं मिल सका है। निवेशक आने वाले दिनों में ब्याज दर बढ़ने की आशंका से अभी भी सहमे हुए हैं। हालांकि जानकारों का ये भी मानना है कि अमेरिकी बाजार में छाया डर का माहौल जल्द ही खत्म हो सकता है और वॉल स्ट्रीट में एक बार फिर तेजी का रुख बन सकता है।

यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र के दौरान गिरावट के साथ बंद हुए। एफटीएसई इंडेक्स 0.25 प्रतिशत टूट कर 7,569.31 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.27 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 7,294.17 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,111.32 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों में आज मिलाजुला कारोबार होता नजर आ रहा है। भारत के अलावा एशिया के 9 बाजारों में से सिर्फ 3 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आ रहे हैं। जबकि 6 बाजारों के सूचकांक गिरावट के साथ लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.10 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 18,899 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह निक्केई इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 33,483.08 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स फिलहाल 0.20 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,226.68 अंक के स्तर तक पहुंच गया है।

दूसरी ओर हैंग सेंग इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 371.77 अंक यानी 1.90 प्रतिशत टूट कर 19,235.31 अंक तक लुढ़क गया है। इसी तरह ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,137.3 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है। वहीं कोस्पी इंडेक्स 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,587.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.32 प्रतिशत कमजोर होकर 1,532.65 अंक के स्तर पर, जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.25 प्रतिशत फिसल कर 6,643.82 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.41 प्रतिशत गिर कर 3,227.15 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,303FansLike
5,477FollowersFollow
135,704SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय