Sunday, April 20, 2025

वक्फ कानून पर बोले डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी- “योगी ही वक्फ को समाप्त कर सकते हैं”

गाजियाबाद। डासना देवी मंदिर के महंत और पंचम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी ने वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश के बंटवारे के समय मुसलमानों के पूर्वज अपने हिस्से की जमीन पाकिस्तान और बांग्लादेश ले गए थे, ऐसे में अब उनका भारत की जमीन पर एक इंच भी अधिकार नहीं है।

मुज़फ्फरनगर में क्षतिग्रस्त कर दिए गए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे, नगर पंचायत के ईओ ने की कार्रवाई की मांग

महंत नरसिंहानंद ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा वक्फ कानून में किया गया संशोधन एक कदम जरूर है, लेकिन इससे वक्फ जैसी संस्था को पूरी तरह समाप्त नहीं किया जा सकता। उन्होंने दावा किया कि भारत से वक्फ बोर्ड को समाप्त करने में अगर कोई सक्षम है, तो वह केवल उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं।

मुज़फ्फरनगर में गरीब बर्फ वाले ने मांग ली साईड, दबंगो ने ट्रैक्टर से कुचल दिया ठेला, घर में घुसकर मचा दिया तांडव !

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भी टिप्पणी करते हुए कहा, “यह पूर्ण बहुमत की सरकार नहीं है, इसलिए वक्फ कानून को पूरी तरह खत्म करने में सरकार को दिक्कत आ रही है।” उन्होंने वक्फ को “भूमाफिया संस्था” करार देते हुए कहा कि जब देश का विभाजन हुआ, तब मुसलमानों को पाकिस्तान चला जाना चाहिए था।

मुज़फ्फरनगर में होंडा शोरुम में चोरी, कर्मचारी गिरफ्तार, चोरी की गई एलईडी बरामद

महंत ने कहा, “मुसलमान धर्म के नाम पर पहले ही देश को दो हिस्सों में बांट चुके हैं। अब उन्हें भारत की किसी भी जमीन पर कोई हक नहीं होना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर योगी आदित्यनाथ भविष्य में देश के प्रधानमंत्री बने, तो वे वक्फ बोर्ड को पूरी तरह समाप्त कर देंगे।

यह भी पढ़ें :  UP बोर्ड रिजल्ट की वायरल डेट फर्जी, बोर्ड सचिव ने किया खंडन

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय