गाजियाबाद। साहिबाबाद के पसौंडा में बड़ी मस्जिद के पास चोरों ने वायुसेना से सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट के बंद घर की ग्रिल और संदूक काटकर 15 लाख के गहने और नकदी चुरा ली। दंपती घटना के दौरान वह अपने बेटे के पास बंगलूरू मिलने गए हुए थे। घर लौटने पर चोरी का पता चला। टीला मोड़ थाना पुलिस को चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
सेवानिवृत्त फ्लाइट लेफ्टिनेंट मोहम्मद यासीन ने बताया कि वह फरवरी माह में बेटे की शादी करने के बाद उससे मिलने पत्नी के साथ बंगलूरू 25 मार्च को गए थे। करीब साढ़े चार महीने बेटे के पास रहने के बाद वह दोनों घर लौटे तो भूतल पर साफ-सफाई करके रात में आराम किया।
सुबह जब दोनों पहले तल पर गए तो वहां लोहे की ग्रिल और ताला टूटा देखकर चोरी का शक हुआ। अंदर कमरों में दो संदूक खाली पड़े हुए थे और उनसे कुछ सामान बाहर बिखरा पड़ा था। उनका कहना है कि चोरों ने घर से सोने का ताज, गले का बड़ा और छोटा हार, कानों की झुमकी, अंगूठी और नाक की लांग के अलावा करीब एक किलो चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए।