मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के गांव महलवाला में मंगलवार को दुकानदार चंदकिरण और उसके परिवार के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने पूर्व सांसद बाबू मुनकाद अली के भांजे शादाब और रईस को गिरफ्तार किया है। वहीं, पीड़ित पक्ष के लोग बुधवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचे। आरोप लगाया कि इस विवाद में पूर्व सांसद के बहनोई इकबाल को हिरासत में लेने के बाद छोड़ दिया गया। राजनीतिक दखल के कारण पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है।
मंगलवार को महलवाला गांव में दस रुपये का फटा नोट न बदलने के विवाद में अड्डे पर परचून की दुकान करने वाले गांव के चंदकिरण और उसके परिजनों को कुछ लोगों ने पीट दिया था। मामले में पूर्व सांसद के रिश्तेदार इकबाल, शादाब के अलावा बिलाल, आमिल, रईस, कैफ और जैद सहित सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने अब दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।