गाजियाबाद। कविनगर क्षेत्र के एच ब्लॉक में विवेक अग्रवाल के मकान का ताला तोड़कर चोरों ने डेढ़ लाख की नकदी और लाखों के जेवर समेत कीमती कागजात भी चोरी कर लिए। नौ मई को वह परिवार के साथ ममेरे भाई की शादी में रामनगर गए थे। रात घर वापस लौटने पर चोरी का पता चला।
विवेक अग्रवाल का कहना है कि नौ मई को रामनगर में अपने ममेरे भाई की शादी में गए थे। कार्यक्रम संपन्न होने पर रातत वो वापस लौटे तो घर के अंदर के ताले टूटे मिले और सामान बिखरा हुआ था। चेक करने पर घर में से डेढ़ लाख की नकदी, गाड़ी की चाबी, सोने की चूड़ियां, गले का हार, अंगूठी तथा ड्राइविंग लाइसेंस समेत अन्य सामान गायब मिला। मामले में उन्होंने कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि चोरों को तलाश के लिए टीम लगी हैं। सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।