नोएडा। थाना सेक्टर-126 क्षेत्र में टेलीफोन की केबल डालने के लिए खोदे जा रहे गड्ढे की दीवार गिर गई। इसमें दो मजदूर दब गए। गड्ढे में दबे मजदूरों को उनके साथियों ने बाहर निकाला तथा अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर एक ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि असगरपुर गांव के पास सोमवार को आदिल पुत्र वहीद उम्र 22 वर्ष तथा उसके एक अन्य साथी टेलीफोन की तार डालने के लिए जमीन में गहरा गड्ढा खोद रहे थे। इसी बीच मिट्टी की दीवार गिर गई तथा दोनों गड्ढे में दब गए।
आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित
उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद उनके साथियों ने शोर मचाया तथा आसपास के लोगों की सहायता से दोनों को बाहर निकाला। उन्हें उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर आदिल की मौत हो गई। वह मूल रूप से गंगोह जनपद सहारनपुर का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।