Saturday, April 19, 2025

गाजियाबाद में विधानसभा घेराव के ऐलान पर कांग्रेस नेताओं को किया नजरबंद

गाजियाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को लखनऊ पहुंचकर विधानसभा का घेराव करेंगे। इस ऐलान के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। गाजियाबाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को उनके घर पर नजरबंद कर दिया है। मंगलवार सुबह शालीमार गार्डन थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार फोर्स के साथ कांग्रेस नेता नरेंद्र राठी के शालीमार गार्डन स्थित आवास पर पहुंच गए। उन्हें कुछ अन्य कांग्रेसियों समेत नजरबंद किया है।

 

 

 

आजमगढ़ में सपा ‘नेताजी’ को दरोगा ने मार दिया सेल्यूट, एसएसपी ने कर दिया निलंबित

 

नरेंद्र राठी ने अपने आवास पर पुलिस की नजरबंदी से बताया कि लखनऊ जाने के लिए कुछ अन्य कांग्रेसी भी उनके आवास पर पहुंचे थे। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने नरेंद्र राठी के साथ ही पूर्व पार्षद जितेंद्र टांक, नईम कुरैशी और ओमपाल बाल्मीकि को भी नजरबंद कर रखा है।

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र राठी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के दमनकारी तरीके ज्यादा दिन नहीं चलते। जनता इस दमन को ज्यादा दिन तक बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी दमन से तंग आकर जनता ही भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी। बता दें कि कांग्रेस की ओर से सरकार पर नफरत फैलाने, सरकार संस्थाओं का निजीकरण करने और संभल जैसे घटनाओं को लेकर 18 दिसंबर को लखनऊ में विधानसभा का ऐलान किया गया है।

 

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

यह भी पढ़ें :  गाजियाबाद में बंगाल हिंसा के विरोध में प्रदर्शन, ममता बनर्जी का पुतला जलाया

गाजियाबाद से कांग्रेसियों के लखनऊ के लिए रवाना होने की खबर पर पुलिस एक्शन में आ गई है। कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के दमनकारी शासन में किसान, नौजवान और महिलाएं सब परेशान हैं। इसका खामियाजा भाजपा सरकार को जल्द ही भुगतान पड़ेगा। उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में किसानों पर हो रहे अत्याचार के सवाल पर कहा कि किसानों को 2013 के भूमि अधिग्रहण एक्ट का लाभ नहीं मिल रहा है, अब अपने हक की आवाज उठा रहे हैं लेकिन दमनकारी सरकार दमन पर उतारू है, लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय