गाजियाबाद। अवैध निर्माण पर आवास एवं विकास परिषद का बुलडोजर कहर बनकर टूटा। बुलडोजर ने सेक्टर-दो और तीन में तीन भूखडों पर किए गए अवैध निर्माण जमींदोज कर दिया। अवैध निर्माण की शिकायत मिलने पर परिषद के द्वारा नोटिस जारी किया गया था लेकिन इसके बावजूद ताला बंद कर तीनों भूखंडों पर अवैध निर्माण जारी रहा।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
टीम मौके पर जाती और ताला बंद देखकर लौट जाती। मौके पर पहुंची टीम ने ताला खुलवाया और फिर बुलडोजर ने एक्शन लिया। आवास एवं विकास परिषद के अधीक्षण अभियंता अजय कुमार मित्तल के मुताबिक वसुंधरा सेक्टर-दो और तीन में तीन भूखंडों पर किए गए अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया है। तीन भूखंडों पर दो माह के दौरान ही तीन फ्लोर बनाकर तैयार कर दिए गए थे।
इस बीच टीम कई बार कई लेकिन हर बार मुख्य द्वार को ताला लगा देख टीम बैरंग लौट आई। उस इलाके की निगरानी बढ़ाई गई और जैसे ही ताले खुले मिले बुलडोजर भेजकर तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई करा दी गई। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि निर्माण कर्ताओं ने दुबारा अवैध निर्माण करने का प्रयास किया तो परिषद के द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि आसपास दूसरे भूखंडों पर अवैध निर्माण की जांच की जा रही है। कुछ को नोटिस जारी कर अवैध निर्माण न करने की चेतावनी भी दी गई है। नोटिस के बाद भी नहीं माने तो ध्वस्तीकरण किया जाएगा।