Sunday, January 19, 2025

गाजियाबाद में कट खोले जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन, एसपी ट्रैफिक को ज्ञापन दिया

गाजियाबाद। अल्ट सेंटर से मेरठ रोड की ओर जाने वाली रोड वाली रोड पर संयुक्त जिला अस्पताल के पास कट बंद किए जाने से स्थानीय लोगों में रोष बढ़ रहा है। करीब दो सप्ताह पहले कट बंद किए जाने के बाद से ही लोग इसे खोलने की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया है। दूसरी ओर स्थानीय लोग न केवल परेशान हैं बल्कि आंदोलन के मूड में आने लगे हैं। वार्ड- 67 के पार्षद अजय शर्मा और वार्ड – 53 के पार्षद प्रतिनिधि राजू भाई के अलावा पूर्व पार्षद नरेंद्र चौधरी और भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर रोष जताया और फिर अपर पुलिस उपायुक्त (ट्रैफिक) पीयूष कुमार सिंह को ज्ञापन भी सौंपा।

 

मुज़फ्फरनगर में सम्पत्ति विवाद में महिला की हत्या, जेठ से हाथापाई के दौरान चारा काटने की मशीन के पट्टे में आई

 

इन लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से आंदोलन की चेतावनी भी दी है। हालांकि अपर पुलिस उपायुक्त ने मौका मुआयना कर कुछ समाधान निकालने का आश्वासन दिया है। ट्रैफिक प्लानिंग को लेकर क्यों आती है टकराव की स्थिति ट्रैफिक मैनेजमेंट के दौरान ट्रैफिक पुलिस और आमजन के बीच मतभेद या आंदोलन कोई नई बात नहीं है। पुलिस के ट्रैफिक मैनेजमेंट के दौरान ई- रिक्शा प्रतिबंधित किए जाने पर भी यही हाल हुआ था।

 

मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत

 

ट्रैफिक पुलिस ने पहले हापुड़ रोड पर ई-रिक्शा के संचालन पर पाबंदी लगाई तो उतना विरोध नहीं हुआ लेकिन पुलिस ने एक कदम और बढाते हुए अंबेडकर रोड पर ई-रिक्शा संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया तो ई रिक्शा चालकों के साथ अंबेडकर रोड के व्यापारी भी नाराज हो गए। इसके बाद भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा की मध्यस्थता से मामला सुलटा और अंबेडकर रोड पर ई- रिक्शा का संचालन बहाल किया गया। अब कट बंद किए जाने के बाद भी वहीं स्थिति उत्पन्न होती दिख रही है।

 

मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा

 

पार्षद अजय शर्मा ने जनता के साथ अन्याय बताया स्थानीय निवासियों ने बंद किए गए कट को खोले जाने की मांग करते हुए कहा कि इन कटों के बंद होने से लाखों लोगों को भारी असुविधा हो रही है। वार्ड- 67 के पार्षद अजय शर्मा ने कहा, “यह कदम जनता के साथ अन्याय है। पार्षद ने कहा कि संयुक्त जिला अस्पताल आने वाले मरीजों को लगभग 800 मीटर का अतिरिक्त चक्कर काटना पड़ रहा है। यह व्यवस्था ना केवल असुविधाजनक है, बल्कि आपातकालीन स्थिति में घातक साबित हो सकती है। प्रशासन को इसे तुरंत ठीक करना चाहिए।”

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,735FansLike
5,484FollowersFollow
140,071SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय

error: Content is protected !!