गाजियाबाद। साहिबाबाद थाना क्षेत्र के लाजपतनगर के डी-252 निवासी महिला वंदना व अन्य स्थानीय लोगों की तरफ से कॉलोनी के ही रहने वाले सब्जी कारोबारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पीड़ितों ने सब्जी कारोबारी और उनके बेटों पर कॉलोनी में ही सब्जी का काम करते समय अनावश्यक शोर-शराबा और देर रात तक गतिविधियां करने का आरोप लगाया है। साहिबाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा
पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मकान के ऊपर स्थित फ्लैट में अयोध्या प्रसाद नाम के व्यक्ति रहते हैं। उनके तीनों बेटे सब्जी का काम करते हैं। बताया कि घर के नीचे ही सब्जियों की कटाई-छंटाई करते समय तेज आवाज में शोर करते हैं। साथ ही रात में 11 बजे से दो बजे तक भी व्यावसायिक वाहन का डंडाला खोल-बंद कर अनावश्यक शोर मचाते हैं।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
आरोप है कि जब उन्होंने सब्जी व्यापारियों से दिन में काम करने और शोर कम करने को कहा तब उन्हें धमकी दी जाने लगी। साथ ही पुलिस में ऊंची पहुंच का हवाला देते हुए डराया भी गया। एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया कि कॉलोनी के लोगों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।