नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने मानसिक तनाव के चलते आज अपने घर पर अवैध पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक द्वारा स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या करने से परिवार के लोग सदमे में आ गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मीडिया को साथ लेकर जनपद की तस्वीर बदलने का प्रयास करेंगे: डीएम उमेश चन्द्र मिश्रा
जानकारी के अनुसार थाना सूरजपुर क्षेत्रान्तर्गत महामेधा वाली गली में गोली चलने की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि अमन भारद्वाज पुत्र अजय कुमार उम्र 24 वर्ष ने अवैध पिस्टल से स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस को अभी आत्महत्या करने के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है।
मुजफ्फरनगर में जीएसटी टीम पर हमले के मामले में आरोपी शाहनवाज राना व सद्दाम राना को मिली ज़मानत
पुलिस ने शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने अवैध पिस्टल को भी बरामद कर लिया है। अब पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अवैध पिस्टल मृतक के पास कहां से आया है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मौके पर पुलिस बल एवं एफएसएल टीम के द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतक के परिजन मौके पर मौजूद है। शव का पंचायतनामा भरते हुये अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।