नोएडा। सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक यातायात पुलिस व नागरिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 19 दिसंबर को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में 9 स्थानों पर संयुक्त टीम बनाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध चेकिंग की गयी।
अभियान के दौरान 495 वाहन चालकों को चेक किया गया, इसमें 8 वाहन चालक नशे की स्थिति में पाये जाने पर वाहनों को सीज/ई-चालान की कार्यवाही की गयी। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान के दौरान यातायात निरीक्षक के नेतृत्व में 7 टीमें बनाकर 22 अलग-अलग स्थानों (तिराहा/चौराहा/स्टैण्ड आदि) पर 20 दिसंबर को यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 387 वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
सड़क सुरक्षा पखवाडा अभियान के दौरान 20 दिसंबर को यातायात पुलिस द्वारा बॉटनिकल गार्डन, सेक्टर 37, परीचौक, एक्सपो मार्ट गोलचक्कर, कासना, सूरजपुर, दादरी, किसान चौक, माडल टाउन, सेक्टर 52 मेट्रों स्टेशन आदि पर 1290 वाहन चालकों व आमजन को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
इसके साथ ही यातायात पुलिस की रोड सेफ्टी सेल द्वारा पारस पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा वेस्ट में 700 छात्र-छात्राएं, 35 शिक्षकों व 55 स्कूली वाहन चालक/आया को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया।
यातायात विभाग ने चालान की भी कार्यवाही की है। इसमे बिना हेलमेट-460, बिना सीट बेल्ट-107, विपरीत दिशा-434, नो पार्किग-442, ओवर स्पीड-215, अन्य-5681, कुल ई-चालान -7339 काटे गए।