Friday, November 22, 2024

सहारनपुर में गौवंश को जहर देकर मारने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सहारनपुर। थाना नकुड पुलिस ने गाय को जहरीला पदार्थ देकर मारने, नगदी चोरी समेत अवैध चरस व स्मैक ले जाने के आरोप में दो अभियुक्तों समेत एक बाल अपचारी को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 01 आधार कार्ड, 770 रूपये नकद व घटना में प्रयुक्त 01 बाईक, 120 ग्राम चरस व 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुयी है।

गौरतलब रहे कि 02 अगस्त 2023 को दीपक कुमार पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम चन्द्रपाल खेडी ने थाना नकुड़ पर दो बाईक सवार युवकों पर उसकी गाय को जहरीला पदार्थ देकर मारने व चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.विपिन ताडा के निर्देश पर थाना नकुड़ प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर 02 अभियुक्तों शारूख कुरैशी पुत्र मनव्वर निवासी मौ.बडा मदरसा रेती चौक शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात व फरीद कुरैशी पुत्र शमशाद निवासी नई कालोनी पुलिया वाली कस्बा व थाना तीतरो जनपद सहारनपुर व एक बाल अपचारी को पीडब्लूडी गेस्ट हाउस के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।

जिनके कब्जे से चोरी हुए रुपये में से 770 रुपये, आधार कार्ड तथा घटना में प्रयुक्त बाईक बरामद हुई। बरामद बाईक की सीट के नीचे से एक प्लास्टिक की थैली व एक पारदर्शी पाउच बरामद हुआ। बरामद प्लास्टिक की थैली में 120 ग्राम चरस व पारदर्शी पाउच 15.50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद बाईक को 207 एमबी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्तों का पूर्व मे कोई आपराधिक इतिहास नही है। अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

अभियुक्तों ने पूछने पर बताया कि उन तीनो ने चन्द्रपाल खेड़ी मे एक गाय को जहर दे दिया था, उनके पास मे मुर्दा मवेशी का ठेका है। यह आधार कार्ड और 1 हजार रूपये हम तीनो ने उसी मकान मे टंगे एक कुर्ते की जेब से निकाल लिये थे तथा मोटरसाईकिल को हम लोग रिश्तेदारी मे जाने की कहकर जीशान से मांग कर लाये थे तथा शारूख व फरीद ने बताया कि वह दांेनो चरस और स्मैक हरियाणा से खरीद कर लाते हैं और फुटकर मे चलते फिरते लोगो को बेच देते हैं।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद वशिष्ट, उपनिरीक्षक निर्दाेष त्यागी, शिवम चौधरी, हैड कांस्टेबल विकास कुमार, कांस्टेबल दीपक कुमार व ब्रजवीर राणा शामिल रहे।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय