सहारनपुर (बड़गांव)। पुलिस में बीती रात गांव उमरी मजबता के खेतों से विनोद पुत्र सेवाराम, बालेश पुत्र हुकमचंद व रामपाल पुत्र सेवाराम को कच्ची शराब तैयार करते हुए गिरफ्तार किया है।
सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की दिनदहाड़े हत्या, बदमाश फरार
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 20 लीटर शराब, सौ लीटर लाहन, भट्टी, उपकरण बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया है।