नोएडा। थाना सेक्टर 63 पुलिस ने इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रूपए में रिन्यूवल कराने के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक गैंग का खुलासा करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों ने हजारों लोगों के साथ धोखाधड़ी की है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन, प्रिंटर, एटीएम कार्ड, डायरी, रजिस्टर, मोहरे चेक बुक आदि बरामद किए है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सेक्टर 63 के ए- ब्लॉक में कुछ लोग दफ्तर खोल कर फर्जी आईडी के आधार पर प्राप्त मोबाइल फोन सीम के माध्यम से लोगों को फोन करके इंश्योरेंस पॉलिसी को कम रुपए मे रिन्युअल कराने का लालच देकर व बंद पड़ी पालिसी को दोबारा शुरू कराने के नाम पर फर्जी बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा कर, लाखों की धोखाधड़ी कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने आज छापामारी कर वहां से इमरान, जितेंद्र अग्रवाल और रोहित सैनी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, प्रिंटर, एटीएम कार्ड, डायरी, रजिस्टर, मोहरे चेक बुक आदि बरामद किया है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने हजारो लोगों के साथ लाखों रुपए की ठगी करने की बात स्वीकार की है।