फतेहपुर। जिले में गुरुवार को पुलिस ने व्यापारी की हत्या के मामले में पत्नी सहित चार हत्यारों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। आरोपी पत्नी ने प्रेमी व जीजा के साथ मिलकर पति की हत्या की सुपारी सात लाख रुपये में दी थी। हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल हथियार भी बरामद कर लिया गया है।
कोतवाली बिन्दकी व कस्बा के मुहल्ला कजियाना महाजनीगली निवासी अमित कुमार गुप्ता की विगत 30 जनवरी की रात घर के अन्दर हत्या कर दी गई थी। घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि घर के अन्दर व्यापारी अमित की हत्या पत्नी पूनम गुप्ता ने प्रेमी व जीजा के साथ मिलकर सात लाख रुपये की सुपारी देकर कराई थी।
मृतक की पत्नी पूनम के द्वारा स्वंय ही उक्त घटना को कारित करना बताया है, क्योंकि मृतक अमित कुमार गुप्ता को उसकी पत्नी के जीजा व उसके मित्र अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र के बीच अवैध सम्बन्धों को लेकर शक था। इस कारण मृतक अमित व उसकी पत्नी के बीच आये दिन लड़ाई झगड़ा होता रहता था। जब मृतक अमित के काफी विरोध किया जाने लगा तो पत्नी पूनम ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली और अपने प्रेमी जीजा और अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र के साथ मिलकर भाड़े के हत्यारों को सुपारी देकर उसकी हत्या करवा दी थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या की घटना में मृतक की अभियुक्त पत्नी पूनम गुप्ता निवासी कजियाना महाजनीगली, थाना बिन्दकी, जनपद फतेहपुर, जीजा केशव गुप्ता पुत्र विजय कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला हरदेवनगर, थाना बर्रा, जनपद कानपुर नगर, प्रेमी अविनाश यादव उर्फ उमेन्द्र पुत्र राकेश निवासी ग्राम वीरनखेड़ा, थाना साढ़, जनपद कानपुर नगर व शेरा उर्फ अंकित सिंह पुत्र वीर सिंह निवासी ग्राम बसावनपुर, थाना औंग, जनपद फतेहपुर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों को जेल भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।