Saturday, April 19, 2025

जालंधर में बीकेआई के तीन आतंकी गिरफ्तार, बड़ी हत्या की योजना विफल, कई आधुनिक हथियार बरामद

जालंधर। जालंधर काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) आतंकी संगठन से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर पंजाब में टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार अवैध हथियार और 15 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों को जल्द कोर्ट में पेश करेगी और रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने जानकारी साझा की।

 

बब्बर खालसा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, गाजियाबाद से जुड़े तार, बनवाया था फर्जी आधार कार्ड

 

डीजीपी गौरव यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल द्वारा पंजाब में एक और बड़ी हत्या की योजना को विफल कर दिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगरूप सिंह उर्फ जग्गा, सुखजीत सिंह उर्फ सुखा और नवप्रीत सिंह उर्फ नव के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच से पता चला है कि मॉड्यूल को अमेरिका स्थित गैंगस्टर गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी नवाशहरिया द्वारा संचालित किया जा रहा था।

 

 

मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम युवक पर नाबालिग युवती के साथ छेड़छाड़ का आरोप, हिंदू संगठनों ने कोतवाली में किया हंगामा

गोपी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंदा का करीबी सहयोगी है। इसके साथ ही उसका सहयोगी लाडी बकापुरिया भी शामिल है। जो वर्तमान में ग्रीस में रहता है। एसएसओसी अमृतसर में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच चल रही है। आरोपियों से पुलिस ने चार अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं। जिसमें एक ग्लॉक पिस्तौल 9एमएम (1 मैगजीन और 6 कारतूस), एक पिस्तौल पीएक्स 5 स्टॉर्म (बेरेटा) (1 मैगजीन और 4 गोलियां), एक देशी 30 बोर पिस्तौल (1 मैगजीन और 4 कारतूस) और एक देशी 32 बोर पिस्तौल (1 मैगजीन और 8 कारतूस) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें :  राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने संसद में बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

76,719FansLike
5,532FollowersFollow
150,089SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय