नोएडा। बेरोजगार युवकों को नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को थाना सेक्टर-63 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी इस गिरोह में शामिल गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त के पकड़े जाने के बाद हुई है। अभियुक्त कॉल सेंटर खोलकर ठगी के वारदात को अंजाम देते थे।
ओपी राजभर बोले ‘हनुमान जी’ थे ‘राजभर जाति’ के, पाताल से ‘राम लक्ष्मण’ को लाने राजभर ही जा सकते थे !
जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-63 पुलिस ने आज लोकल इंटेलीजेंस एवं इलैक्ट्रानिक सर्विलांस के आधार पर गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त रिहान पुत्र मोहम्मद मासूक को थाना बिसरख क्षेत्र के गौर सिटी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रिहान ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह नौकरी के लिए आवेदन करने वाले बेरोजगारों का साइन डाट काम से डाटा क्रय कर एवं उन्हे कॉल करके नौकरी एवं लाईफ टाईम मैम्बरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले कॉल सेंटर का कार्य अपने साथियों अमित सिंह व दीपांशु त्यागी के साथ करता है।
महोबा में अनुसूचित वर्ग की महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, लोगों में भड़का असंतोष
थाना पुलिस ने अभियुक्त रिहान की निशानदेही से कॉल सेन्टर का पर्दाफाश करते अभियुक्त अमित सिंह व दीपांशु द्वारा प्रयोग किये जो रहे उपकरण 1 लैपटाप, 6 मॉनीटर, 6 सीपीयू, 6 माउस, 6 की-बोर्ड, 5 फोन की-पैड, 1 फोन, 4 नोट पैड, 1 रिज्यूम, 1 राऊटर फ्यूजन नेट कम्पनी, सहित पंचम तल गौर सिटी मॉल थाना क्षेत्र बिसरख, नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त रिहान वर्ष-2023 में भी थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार किया गया था। इसके खिलाफ इसी वर्ष-2024 में गैंगस्टर एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसमें अभियुक्त वांछित चल रहा था।
मौलाना निकला डिजिटल अरेस्ट गैंग का साझीदार, 60 लाख आये थे मदरसे के खाते में, साथी संग गिरफ्तार
अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया है कि तीनों मिलकर करीब 1 माह पूर्व से यहां गौर सिटी मॉल के पॉचवे तल पर आरके इन्टरप्राईज के नाम से एक ऑफिस चला रहे थे। हम लोग साइन डाट काम से डाटा क्रय कर नौकरी के लिए आवेदन करने वाले युवाओं का नाम, पता व मोबाइल नंबर प्राप्त कर लेते थे। उसके बाद हम लोग उन्हें कॉल करके उनको नौकरी एवं लाईफ टाईम मैम्बरशिप रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहते थे, जिस पर वे तैयार हो जाते थे।
उसके बाद प्रत्येक युवक से रजिस्ट्रेशन के नाम पर 19 सौ रूपये धोखाधड़ी करके ऑनलाईन माध्यम से अपने खाते में ट्रांसफर करा लेते थे तथा पैसा प्राप्त कर लेने के बाद रजिस्ट्रेशन कराने वाले व्यक्तियों का फोन उठाने पर हम लोग बहाना बनाते रहते थे और अब तक किसी की नौकरी नहीं लगाई गई है।