Sunday, April 27, 2025

सुलतानपुर सड़क हादसे में कार सवार मां-बेटे समेत तीन की मौत, पांच घायल

सुलतानपुर। लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग-56 पर कादूनाला के पास कोहरे के चलते अर्टिका कार जंगली सुअर से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार आठ लोगों में एक ही परिवार की दो महिलाओं समेत तीन की मौत हो गई। जबकि पांच अन्य घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर लाया गया। जहां दो की हालत गम्भीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है।

कोतवाली देहात थानाक्षेत्र के हरजूपटी सातनपुर निवासी हृदयराम पाल की पत्नी राजमती का लखनऊ पीजीआई अस्पताल में चार दिन पहले आपरेशन हुआ था। सोमवार की देर शाम महिला को डिस्चार्ज कराकर परिवार अर्टिगा कार से घर वापस लौट रहा था। कार देर रात लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाइवे-56 पर कादूनाला के पास से गुजर रही थी तभी घने कोहरे के चलते कार जंगली सुअर से टकराकर पलट गई। कार पलटने से उसमें सवार देवरानी समरथी देवी (55) तथा जेठानी राजमती देवी (60) की मौके पर मौत हो गई। वही राजमती के बेटे सोनू पाल (26) की राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई।

घटना में सुरेमन (50) पत्नी छोटेलाल निवासी हरजूपट्टी, सरोज (38) पत्नी राजपाल निवासी पुरुषोत्तमपुर, रामजीत (36) पुत्र हृदयराम निवासी सालपुर, बृजनाथ (30) पुत्र हरिश्चंद्र निवासी पटना थाना कूरेभार को गम्भीर चोटें आई हैं। इनमें से चार को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। जबकि एक अन्य घायल का निजी अस्पताल में इलाज हो रहा है।इस दुर्घटना में परिवार और गाँव में मातम पसर गया है। वहीं पुलिस ने को शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई की।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

80,337FansLike
5,552FollowersFollow
151,200SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय