देहरादून। थाना रायवाला के हरिपुरकलां गांव में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब तीन युवकों ने एक परिवार पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस दौरान एक महिला को गंभीर चोट लगी। अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार देर शाम रितेश गुप्ता पुत्र मिजाजीलाल गुप्ता, हरिपुरकलां ने थाना रायवाला में तहरीर दी, जिसमें आराेप लगाया गया कि ऋषभ धीमान, राहुल धीमान व सचिन धीमान ने उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला किया। उनकी मां मीरा देवी को गंभीर चोट लगने के साथ ही अन्य परिजन भी घायल हुए। मीरा देवी को अस्पताल ले जाते वक्त उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों को सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य जुटाने के बाद दबोच लिया। आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड, लाठी-डंडे भी बरामद किए गए। पुलिस टीम में निरीक्षक बीएल भारती, प्रभारी थाना रायवाला विनय शर्मा, उप निरीक्षक कुशाल सिंह रावत आदि शामिल रहे।