Saturday, November 16, 2024

मुजफ्फरनगर की यातायात व्यवस्था सुधारने को एसएसपी संजीव सुमन ने कसी कमर, अधिकारियों की बैठक ली, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

मुजफ्फरनगर। जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा पुलिस लाईन सभागार में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीयों एवं थाना प्रभारियों को साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया, यातायात सुधार हेतु कार्ययोजना तैयार करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों के साथ पुलिस लाईन सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापति, पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक यातायात सहित समस्त थाना प्रभारीगण उपस्थित रहे। गोष्ठी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन द्वारा जनपद में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने, जाम की समस्या से निजात पाने एवं सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने हेतु सभी को नए सिरे से कार्ययोजना तैयार करने, रास्ता बाधित करने वाले, बिना नंबर गाडी चलाने, स्पीड ड्रायविंग करने वाले, मोडिफाइड सायलेंसर, नशे के हालत में गाडी चलाने तथा नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

साथ ही एसएसपी द्वारा सभी अधिकारीगण को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ब्लैक स्पॉट में सुधार तथा सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु अत्यधिक दुर्घटना जन्म स्थलों को चिन्हित कर दुर्घटना के वास्तविक कारणों का विश्लेषण करते हुए कार्ययोजना तैयार करने, दुर्घटना के प्रकरणों में आरोपी चालक का लाइसेंस निरस्तीकरण हेतु परिवहन विभाग से सम्पर्क कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त एसएसपी द्वारा आम जनमानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों के स्कूल-कॉलेज, ग्राम पंचायतों, सार्वजनिक स्थानों पर यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय